ज़ल्द रिलीज़ होगा निर्माता सावन चौहान की शॉर्ट फिल्म का टीज़र 
आगरा। ब्लैक शीप स्टूडियों मुम्बई के बैनर तले बनी शॉर्ट फ़िल्म की आगरा और पास के जनपदों में फ़िल्माई गई हैं। अपने पहले डेब्यू के साथ इस मार्मिक शॉर्ट फ़िल्म में अंकित गोला ने निर्देशन दिया हैं, जिनको डायरेक्शन में सह सहयोग पंकज शर्मा और दिव्यांश धाकरे ने किया हैं। कुछ समय पहले निर्माता सावन चौहान के साथ अपनी पहली शॉर्ट फिल्म में अंकित गोला ने निर्देशक दिया हैं, वो फ़िल्म जल्द ही आपके समक्ष होगी, जिसमे नए चेहरे भी आपको देखने को मिलेंगे। जिन्होंने थ्रेटर में काफी अच्छा काम किया है। लीड रॉल में फ़िल्म रूही,दसवीं,सावधान इंडिया,डायल 100 व काई वेव सीरीज़ में का कर चुके मंझे हुए कलाकार अजय सेन हैं। साथ ही ने आस्था गुप्ता, अक्षिता कटियार आदि ने काम किया है। फ़िल्म की पूरी टीम को फ़िल्म में लाने का पूरा श्रेय ब्लेक शीप फ़िल्म स्टूडियो मुम्बई,फ़िल्म निर्माता सावन चौहान को जाता है। ये फ़िल्म सामाजिक मुद्दे पर बनी है, जिसमें हस्ता खेलता पूरा परिवार नशे की लत के कारण बर्बाद हो जाता हैं। ये फ़िल्म आपको अंत में एक महत्वपूर्ण संदेश देकर जाएगी। इसका लेखन सुनील धाकरे और अंकित गोला ने किया है।फिल्म निर्माता - सावन चौहान, सुनील ठाकरे, क्रिएटिव डायरेक्टर - जतिन सूर्यवंशी, निर्देशक - अंकित गोला, ड़ीओपीटी - सुनील राज, बबलू बघेल,शिवम अग्रवाल, पंकज शर्मा, लीड एक्टर्स - आस्था गुप्ता, अक्षिता सिंह,अजय सेन, दीपक सेन,दिव्यांश शर्मा आदि ने काम किया है। फिल्म की शूटिंग सिरसागंज के पास भदान गांव में चल रही है।

"फिल्मों से अपनी क़ाबलियत का लोहा मनबा चुके हैं फ़िल्म निर्माता सावन चौहान"

ताजनगरी के फ़िल्म निर्माता ने ईमानदारी, लगन, अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर कई समस्याओं से जूझते हुए सफलता के कई ऐसे मुकाम हासिल किए हैं। वो अपनी सामाजिक मुद्दों पर बनी मार्मिक शॉर्ट फिल्मों से अपनी क़ाबलियत का लोहा मनबा चुके हैं। फ़िल्म निर्माता सावन चौहान अपने काम के प्रति ईमानदारी से ज़िम्मेदारी के साथ निर्देशक, लेखन, प्रोडक्शन, और एक्टिंग जैसे क्षेत्रों में पूरे यूपी में काफी सुलझी व प्रभावशाली शख्सियत माने जाते हैं। ताजनगरी में आज उनका नाम बहतरीन कलाकारों की सूची में शामिल हो रहा हैं। श्री चौहान ने अपनी मेहनत, सादगी, ईमानदारी, विश्वास और लगन से फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं।

रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने