जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनुपाल बंसल ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द ही बनेगा। उत्तर प्रदेश में इस कानून को बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
बताया कि कई संगठन काफी समय से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग उठा रहे थे।
गत 3 सितंबर से 10 सितंबर 2020 के बीच जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश के 57 जिलों से लगभग 10 हजार पत्र भेजकर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की गई थी, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संज्ञान लिया गया है और समीक्षा बैठक कर इस संबंध में दिशा- निर्देश दिए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून बन जाएगा। उन्होंने इसको लेकर हर्ष व्यक्त किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। साथ ही कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून पूरी सख्ती और कड़े दंडात्मक प्रावधानों के साथ जाति, धर्म आदि से ऊपर उठकर प्रदेश के सभी नागरिकों पर एक समान रूप से लागू होना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know