बारिश शुरू हुई तो उनके सारे दावों की पोल खुल गई। शहर के ज्यादातर नाले उफना आए। पानी सड़कों पर फैल गया। दुश्वारियां इतनी बढ़ गईं कि लोगों को घरों में कैद होकर रह जाना पड़ा। सोमवार दोपहर बाद बादल थम गए। मंगलवार को दिन में धूप भी निकली लेकिन इतना सबकुछ होने के बाद भी शहर के कई मोहल्लों में लोगों को राहत नहीं मिली। ज्यादातर नालों की सफाई न होने व सिल्ट सड़क पर ही छोडऩे से परेशानी और बढ़ गई है। विभिन्न मोहल्लों में अब गंदगी बजबजा रही है। मुख्य सड़कों पर भी जानलेवा गड्ढे हैं। सिविल लाइंस बस अड्डे के समीप सड़क बदहाल है तो सीएमपी चौराहा व सोहबतियाबाग डॉट पुल के पास गड््ढों में भरा पानी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बाघंबरी गद्दी के पास और प्रयागघाट नाले की सफाई न होने से पहली बारिश में लोगों की परेशानी बढ़ गई। अब कीचड़ की वजह से जीना मुहाल है। छोटा बघाड़ा में लकी टेलर की बगल वाली गली, रामप्रिया रोड दूसरा ढ़ाल और भृगु मार्ग के आखिर में हालात बदतर हैं। यहां हल्की बारिश होने पर जलभराव व कीचड़ की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। वहीं, महज दो दिन की बारिश होने से कई वार्ड व मोहल्लों से जलभराव व चोक नाले से होने वली परेशानी को लेकर दर्जनों शिकायतें नगर निगम में आने लगीं।
नगर की ओर से कराई गई नाला सफाई की पोल खुल गई। नाले ओवरफ्लो हो गए
Ashu sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know