मथुरा || मांट तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने दर्जनों किसानों के साथ तहसील मुख्यालय पर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा विगत वर्ष लागू किए गए तीनों कृष कानूनों की प्रतियों को फाड़ कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर आंदोलनकारी किसान नेताओं का कहना था कि जब तक केंद्र सरकार तीनों काले कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तब तक हमारा यह देशव्यापी विरोध और प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर किसानों का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष गजेंद्र गावर ने बताया कि केंद्र सरकार ने विगत वर्ष लॉकडाउन के दौरान इन तीनों कृषि कानूनों को अध्यादेश के तौर पर लागू कर किसानों के हितों पर कुठाराघात किया है। अगर यह तीनों कानून जल्द ही वापस नहीं लिए जाते तो पूरे देश का किसान आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर प्रियांशु कुमार ,अमित कुमार ,नूर मोहम्मद ,गजेंद्र सिंह , शंकर सिंह आदि मौजूद रहे
मथुरा: किसानों ने कृषि बिल की प्रतियां को फाड़कर दर्ज कराया अपना विरोध. राजकुमार गुप्ता
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know