साईभक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया
बलरामपुर । पूरा विश्व 5 जून को पर्यावरण दिवस के रूप मनाता है जनपद में भी वन विभाग के साथ-साथ कई विभागों व जनपद के गणमान्य लोगों द्वारा वृक्षारोपण किया गया । सदर विधायक पल्टूराम द्वारा भी नगर के विकास भवन गेट पर छायादार वृक्ष लगाया वही पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने भी छायादार वृक्ष लगाया ।
एसएससी ग्रुप आफ कम्पनीज के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान का आज शुभारंभ किया गया जिसमें सदर विधायक पल्टूराम, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा, एसएससी ग्रुप आफ कम्पनीज के सदस्यों द्वारा 21 छायादार वृक्ष ट्री गार्ड सहित लगाया गया। वृक्षारोपण से पूर्व सदर विधायक ने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है लेकिन ये महज खाना पूर्ति न रहे सभी लोगों कम से कम एक वृक्ष लगा कर उसकी सुरक्षा करे । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में आक्सीजन कितना महत्वपूर्ण है यह लोगों कि समझ में आया है यह समस्या दोबारा न हो अत: वृक्षों के अवैध कटान व पर्यावरण प्रदूषण के विरुद्ध लोगों को जागरूक होना पड़ेगा । तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण की अधिक आवश्यकता है कोरोना महामारी के दौरान गाँवो में लोगों को आक्सीजन की इतनी समस्या नहीं आयी जितनी की शहरी क्षेत्रों में अतएव सभी को इसके प्रति जागरूक होते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा ।
इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी डी. पी. सिंह 'बैस,जिला मंत्री भाजपा बृजेंद्र तिवारी,भाजपा नेता संजय शर्मा, अमरनाथ शुक्ला, सह- मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय,अनिरुद्ध शुक्ला,गौरव मिश्रा,शिवम मिश्रा,एड. गौरव पांडे,मोहित श्रीवास्तव,अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे ।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know