करखियांव स्थित पीएनबी शाखा प्रबंधक की गोली मारकर हत्या और लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शाखा प्रबंधक फूलचंद राम की हत्या सीएसआर फंड दोगुना करने का लालच देकर की गई थी। हत्या में छह आरोपियों को फूलपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं हत्या व लूट के मास्टरमाइंड सहित पांच अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनके कब्जे से लूट के 27 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं। 


हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक लाख इनाम देने की घोषणा एडीजी जोन बृज भूषण ने की। रविवार को यातायात पुलिस लाइन में एडीजी जोन बृज भूषण ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। गिरफ्तार आरोपियों में मंडुवाडीह का शिवा श्रीवास्तव, बड़ागांव का मुकेश पाल, पिंडरा का अतुल सिंह व अतुल विश्वकर्मा, फूलपुर का संजय पटेल और सुनील पटेल शामिल हैं।नौ जून की शाम साढ़े छह बजे फूलपुर थाना के पिंडराई गांव के समीप स्कार्पियो में दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान 20 लाख रुपये लूटकर आरोपी फरार हो गए थे।  शेष 27 लाख रुपये पुलिस को प्रबंधक की स्कोर्पियो में एक बैग में मिले थे।आईजी रेंज एसके भगत ने बताया कि लालच देकर प्रबंधक की हत्या में दो गिरोह की संलिप्तता सामने आई है। एक गिरोह ने प्रबंधक से नजदीकियां बढ़ाई और दूसरे ने वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि इस वारदात का मास्टर माइंड आलोक राय है, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं पंजाब नेशनल बैंक के डीजीएम प्रदीप तूफान ने बताया कि प्रबंधक ने बगैर वाउचर के बैंक से कैश निकाले थे। इस मामले में कैशियर को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि फरार शूटरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने