एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की किल्लत हो गई है। पिछले दो-तीन दिन से टीके की कमी की वजह से जहां केंद्रों की संख्या घटानी पड़ रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को टीकाकरण न कराने का निर्णय लिया है। इधर, पिछले दिनों 112 केंद्रों की जगह मंगलवार को केवल 29 केंद्र पर ही टीका लगाया गया। इस वजह से शहर और ग्रामीण इलाकों के कई केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। यहां टीका लगवाने पहुंचे लोगों को निराश लौटना पड़ा।
अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने की अपील तो की जा रही है लेकिन वाराणसी को पर्याप्त टीका नहीं मिल पा रहा है। वाराणसी में अब तक 100 से 150 केंद्र बनाए गए थे लेकिन मंगलवार को बीएचयू, जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा, स्वामी विवेकानंद अस्पताल भेलूपुर समेत शहरी और ग्रामीण इलाकों में मिलाकर केवल 29 केंद्रों पर ही टीकाकरण किया गयाकेंद्रों पर टीके की दूसरी डोज लगवाने वालों की भीड़ उमड़ी रही। इसके अलावा आयुर्वेद कॉलेज चौकाघाट सहित कई केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। इधर जिले को वैक्सीन न मिलने की वजह से ही बुधवार को टीकाकरण न कराए जाने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार को कई केंद्रों पर नोटिस चस्पा कर दी गई थी। जिसपर लिखा था, वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण आज सेंटर बंद रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know