आईएएमबीएसएस एंव एसएपीटी इंडिया द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के मध्येनजर" स्ट्रेस मैनेजमेंट एंव लेसन श्रीमद्भागवत गीता जी" विषय पर वेबिनार आयोजित कराया गया। इस कार्यक्रम मे प्रमुख मुख्य वक्ता के तौर पर साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी भागवत भाष्कर व पुराण मर्मज्ञ व प्रतिनिधि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान (DJJS) ने अपने ओजपूर्ण व प्रेरणादायक दिव्य ज्ञान विज्ञान दर्शन व गीता के विचारो पर आधारित आध्यात्मिक ज्ञान व ब्रह्म ज्ञान से शान्ति प्राप्ती पर विचार प्रस्तुत कर जनमानस को लाभान्वित किया,गीता जी के चमत्कारपूर्ण व ज्ञानवर्धक शिक्षाप्रद प्रवचन मानव कल्याण व शान्ति प्रदान करने मे सहायक है गीता ग्रन्थ जीवन दर्शन और भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कही गई दिव्य ज्ञान विज्ञान की वाणी है,साध्वी जी ने बताया कि विश्व मे शान्ति ब्रह्म ज्ञान के द्वारा ही आ सकती है और संस्थान इसमे दशको से बहुत अहम अग्रणी भूमिका निभा रहा है,मानव में क्रांति व विश्व में शांति केवल ब्रह्मज्ञान से ही संभव है।इस वेबिनार मे श्रोताओ के रूप मे एम्स दिल्ली,एम्स ऋषिकेश, पीजीआई चंडीगढ के साथ -साथ देश विदेश के कई प्रमुख प्रतिष्ठित संस्थानो के डाक्टर्स ,फिजियोथेरेपिसट व अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी,छात्रो व आम जनमानस ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया और इस अवसर पर एसएपीटी इंडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने साध्वी जी व दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का सादर धन्यवाद किया व सभी श्रोताओ को भी शामिल होने पर धन्यवाद देते हुए बताया कि इस समय पूरा विश्व विषम परिसतिथियो से गुजर रहा है और यह समय सभी को जागरूक और सतर्क रहना चाहिए व सभी को मोटिवेशन करने के लिए आध्यात्म और दिव्य ज्ञान सबसे महत्वपूर्ण व श्रेष्ठ मार्गदर्शन है, और बताया कि एसएपीटी इंडिया आने वाले समय पर भी ऐसे जनहितकारी व जन कल्याणकरी कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस को जागरूक करेगी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know