ब्रेकिंग न्यूज़ बांदा,।
शहर कोतवाली क्षेत्र में लोकदल जिलाध्यक्ष के प्रापर्टी डीलर पुत्र के घर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के जेवर व नकदी ले गए।
उनके छोटे भाई की बुधवार को शादी है, जिसके चलते परिवार के सभी लोग पुराने मकान में थे। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच की और डॉग स्क्वायड व फिंगर टीम ने सुराग तालशे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मदर्ननाका निवासी लोकदल जिलाध्यक्ष रज्जन खां का बड़ा बेटा निहाल प्रापर्टी डीलर है और पत्नी व बच्चों के साथ पास में ही बने नए मकान में रहता है। बुधवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मी उसके छोटे भाई रियाज की शादी है। इस वजह से निहाल व उनका परिवार भी सोमवार रात अपने पुराने मकान में था। चोरों ने सूना मकान देखकर मेन गेट समेत तीन गेट के ताले तोड़कर अंदर घुस गए और अलमारी, लॉकर तोड़कर नकदी जेवर उठा ले गए। घनीबस्ती के बावजूद पड़ोसियों को घटना की आहट तक नहीं लगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know