करछना क्षेत्र के रैपुरा गांव में चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लगने से तीन लोगों का गृहस्थी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। रैपुरा गांव में रहने वाले कमला प्रसाद प्रजापति के घर में मंगलवार सुबह के वक्त खाना बनाने के बाद चूल्हे में बची जाखड़ को घर के पीछे की ओर फेंक दिया गया था। कुछ जाखड़ सुलगती रही जिससे छिटकी किसी चिंगारी की वजह से पास में ही खरपतवार में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग की जद में आगकर कमला प्रसाद का मकान लपटों से घिर गया। लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन इतनी देर में संजय प्रजापति और शेषमल प्रजापति के भी मकान के हिस्से में आग पहुंच गई। आग फैलती देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग बाल्टी और डिब्बे से पानी लाकर फेंकने लगे लेकिन कच्चे मकान में आग ने विकराल रूप ले लिया। तमाम कोशिश के बावजूद आग की जद में आकर घर के साथ ही उनमें रखा सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। इस अग्निकांड ने तीन परिवारों को बेघर कर दिया। पीड़ित परिवार तिरपाल के नीचे रहने को विवश हो गए हैं। यही नहीं, मकान के साथ ही सारे कपड़े और राशन भी जलकर खत्म हो गया। उधर, खीरी में भी ऐसी ही घटना में एक मकान जलने से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know