मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी के जलप्रपात पर सैलानियों की भीड़ उमड़ी। लेकिन लापरवाही के कारण दोपहर बाद स्नान करते समय जौनपुर से आए तीन सैलानी डूबने लगे। एक पर्यटक ने जान पर खेलकर दो की तो जान बचा ली, लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे युवक को निकलवाकर सीएचसी अहरौरा भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।


जौनपुर के ओलनगंज खोवा मंडी निवासी सिद्धार्थ बिंद(20) अपने अन्य मित्रों व परिवार के साथ लखनिया दरी जलप्रपात पर रविवार को पिकनिक मनाने के लिए पहुंचा था। उसके साथ धीरेंद्र विश्वकर्मा(24) निवासी रिजवी खां खोवा मंडी जौनपुर, आदेश बिंद(22), मनीष बिंद(25), जितेंद्र कुमार(25), आशीष(28) आए थे। सभी लोग लखनियां दरी में स्नान कर रहे थे।स्नान करते समय सिद्धार्थ समेत तीन लोग डूबने लगे। यह देख चंदौली के हमीदपुर निवासी पर्यटक धर्मेंद्र ने पानी में कूद कर दो डूब रहे सैलानियों आदेश बिंद व एक अन्य को बचा लिया। बाहर निकलने के बाद पता चला कि एक सिद्धार्थ बिंद भी पानी में डूबा हुआ है। जिसको बचाने के लिए फिर से प्रयास किया गया।अचेत अवस्था में सिद्धार्थ बिंद भी मिला। किसी तरह उसको बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने