पूर्वांचल के कई जिलों में कोरोना वायरस के सात वेरिएंट्स पाए गए हैं जबकि वाराणसी में सर्वाधिक प्रसार डेल्टा वेरिएंट का हुआ। यह खुलासा बीएचयू , सीएसआईआर-सेलुलर और आणविक जीवविज्ञान केंद्र, हैदराबाद के संयुक्त अध्ययन में हुआ है।

बीएचयू की एमआरयू लैब ने पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से अप्रैल माह में वायरस के नमूने एकत्रित किए थे। इन नमूनों को सीक्वेंस किया तो पता चला कि इस क्षेत्र में वायरस के सात प्रमुख प्रकार प्रसारित हो रहे थे। इस अध्ययन में 130 नमूनों का सीक्वेंस किया गया। जुटाए गए नमूनों में बी.1.617.2 वेरिएंट (डेल्टा संस्करण) सर्वाधिक रहा। कुल नमूनों में यह 36 प्रतिशत पाया गया। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में पहली बार पाया गया बी.1.351 वेरिएंट भी इस क्षेत्र में पाया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने