अंबेडकर नगर जगदीशपुर ग्राम प्रधान पद के निर्वाचन को दी गई चुनौती
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो
अम्बेडकरनगर 25जून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान एवं मतगणना में धांधली करने के विरुद्ध एसडीएम अकबरपुर की अदालत में मुकदमा दायर हुआ है। मामला कटेहरी विकास खंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है। मामले की गंभीरता के दृष्टिगत एसडीएम ने विपक्षी गणों के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए सात जुलाई को मामले की सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है।
उपजिलाधिकारी अकबरपुर के न्यायालय में अधिवक्ता मोहम्मद दाऊद खान एवं सन्तोष कुमार विश्वकर्मा के जरिए जगदीशपुर निवासी रमेश ने विजयी प्रधान राम अकबाल के अलावा अंबर यादव, अंकित, सुनील तथा निर्वाचन कार्य का दायित्व संभाल रहे पांच अधिकारियों को विपक्षी बनाया है। कहा कि आयोग की अधिसूचना के क्रम में नामांकन निर्देशन दाखिल किया गया उसके बाद 29 अप्रैल को मतदान तथा दो मई को मतगणना हुई। तीन बूथों पर हुए मतदान में कई ऐसे मतदाता भी रहे जिनका सूची में दो बार नाम था। उन्होंने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान में 1112 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि 507 ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। मतगणना में 55 मत निरस्त होने के साथ 1116 मतों की गणना की गई। चार मतों के अंतर होने के बाद भी अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। आरोप है कि याची एवं विपक्षी संख्या एक ने बराबर-बराबर यानि दोनों को 460-460 मत प्राप्त करने पर निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारियों ने जबरन देर रात तक परिणाम रोके रखा और बाद में एक मत से विपक्षी को विजई घोषित कर दिया। उच्चाधिकारियों से मामले कि शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत मामला दर्ज करते हुए विपक्षीगणों से जवाब मांगते हुए सुनवाई की तिथि सात जुलाई नियत की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know