शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रधानों का सहयोग जरूरी
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अंबेडकरनगर। कोरोना महामारी से निपटने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण बहुत जरूरी है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधानों का सक्रिय सहयोग बहुत जरूरी है। यह आह्वान सीडीओ घनश्याम मीणा ने किया। वह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक में हिस्सेदारी कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने बीते दिनों आयोजित कैंप में बेहतर योगदान देने वाले 39 ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया। साथ ही अपील भी कि आगामी 28 व 29 जून को लगने वालें कैंप से पहले भी टीकाकरण को लेकर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित कराए ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में टीका लगवाने आ सके।
कोरोना महामारी पर प्रभावी रोक लगाने को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। इस अभियान को और प्रभावी स्तर पर संचालित कराए जाने को लेकर सीडीओ की मौजूदगी में ग्राम प्रधानों की एक बैठक हुई। सीडीओ ने सभी 9 विकास खंडों से आए 72 ग्राम प्रधानों को इस कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाने को किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया।
सीडीओ ने ग्राम प्रधानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर 28 व 29 जून को आयोजित होने वाले कैंप को पूरी तरह सफल बनाए। जिन ग्राम पंचायतों में 100 नागरिकों से अधिक का वैक्सीनेशन होगा, वहां के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know