औरैया // दिबियापुर पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने गपकापुर रोड पर शिक्षिका के घर हुई चोरी की घटना स्वीकार की है पुलिस को बताया कि लॉकडाउन में रोजगार न मिलने के कारण वह लुटेेरे बन गए पुलिस का कहना है कि चारों डकैती की योजना बना रहे थे रविवार रात लगभग दस बजे रेलवे पावर हाउस के पास बाउंड्री किनारे बैठे पांच युवकों के डकैती की योजना बनाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने घेराबंदी कर चार युवकों को पकड़ लिया। जबकि एक भाग गया पकड़े गए विनोद कुमार निवासी झाबर का पुर्वा दिबियापुर के पास से चेन, तमंचा, कारतूस व 300 रुपये, सर्वेश निवासी फकीरे का पुर्वा सहायल के पास से 500 रुपये व तोड़िया, श्यामबाबू निवासी फकीरे का पुर्वा के पास से तोड़िया व 400 रुपये व शिवकरन निवासी फकीरे का पुर्वा के पास से 400 रुपये बरामद हुए हैं। उनका साथी रामू निवासी झाबर का पुर्वा भाग गया। ये लोग दिबियापुर में डकैती की योजना बना रहे थे आरोपियों ने 24 अप्रैल को किशन गेस्ट हाउस के पास सूने घर में चोरी की घटना स्वीकार की है प्रभारी निरीक्षक रामसहाय पटेल ने बताया कि लुटेरों को जेल भेज दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know