टीन शेड हटवाने पहुंचे तहसीलदार आमने- सामने दो पक्ष आपस में भिड़ गए जमकर चले लाठी-डंडे 

            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो
अम्बेडकर नगर। भीटी थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव में रविवार को विवादित भूमि पर लगा टिनशेड हटाने पहुंचे तहसीलदार व भीटी पुलिस के सामने ही दो पक्ष भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें तीन लोग घायल हो गए। इसके बाद एक पक्ष के समर्थन में ग्रामीणों ने अढ़नपुर बाजार में भीटी महरुआ मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे भीटी थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराया। उधर, हंगामे के बाद बगैर टिनशेड हटवाए ही टीम लौट गई।
भीटी थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव निवासी राधेश्याम पांडेय व चंद्रभान तिवारी के बीच एक भूखंड को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि लगभग एक माह पूर्व राधेश्याम ने अपने घर के सामने टिनशेड लगवा दिया। इस पर विपक्षी चंद्रभान ने इसका विरोध किया। उन्होंने तहसील प्रशासन को इस संबंध में शिकायतीपत्र सौंपते हुए कहा कि संबंधित भूखंड का मामला न्यायालय में लंबित है। ऐसे में टिनशेड लगाया जाना पूरी तरह से अवैध है।
इसी मामले में रविवार को तहसीलदार भीटी ज्ञानेंद्र यादव भीटी पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और न्यायालय से टिनशेड हटाए जाने का निर्देश दिए जाने की बात कहते हुए टिन शेड हटवाने लगे। इस पर राधेश्याम पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। मारपीट में राधेश्याम पक्ष की दो महिलाओं, जबकि चंद्रभान पक्ष के एक युवक को चोटें आईं।
इस बीच घटना से नाराज ग्रामीणों ने राधेश्याम के पक्ष में एकत्र होकर अढ़नपुर बाजार में भीटी महरुआ मार्ग जाम कर दिया। उधर, हंगामा होता देख तहसीलदार मामले की जानकारी भीटी थाने में देते हुए बगैर टिनशेड हटवाए चले गए। इस बीच धरने पर बैठे ग्रामीण पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाने लगे। सूचना पर पहुंचे एसओ भीटी दयाशंकर मित्रा ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। एसओ ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले में समुचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने