अंबेडकर नगर ÷ उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कोविड19 की तीसरी लहर आने की आशंका से बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव की रोक थाम के लिए पहले से तैयारी के निर्देश के फलस्वरूप जनपद के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों के लिए औषधि किट वितरण किए जाने की योजना के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी पर बच्चों के लिए किट का वितरण करते हुए माताओं से सावधानी अपनाए जाने का अनुरोध किया गया।
     सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी के डाक्टर गौतम मिश्र की उपस्थिति में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बच्चों के उपचार हेतु किट का वितरण कर सांकेतिक रूप से उद्घाटन किया।
         औषधि किट वितरण का उद्घाटन करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोरोना महामारी से जन हानि को किस प्रकार से नियंत्रित किया वह प्रशंसनीय है।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जनसामान्य और आशा कार्यकत्री की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है।चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका जताये जाने को सरकार ने गंभीरता से लिया है जिसके कारण ही बच्चों के लिए औषधि का किट वितरित करने की योजना सरकार ने बनाया है।सरकार पूरी तरह से  कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार है।
          सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर गौतम मिश्र ने कहा कि सरकार की o से 12 माह,1 वर्ष 5 वर्ष और 6 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों के लिए अलग अलग किट वितरण करने की योजना है जिसके अनुसार किट बनाया गया है।उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कपिल देव तिवारी,मण्डल अध्यक्ष अमरजीत मौर्य,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एन सी राम,फार्मासिस्ट उमा शंकर सिंह सहित आशा और आशा संगिनी उपस्थित रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने