**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव,  अयोध्या ब्यूरो चीफ*





अयोध्या।
जिले मे दरोगाओ की तैनाती को लेकर  बडी चूक। सब इंस्पेक्टरों ने की आईजी से शिकायत। विभाग के क्लर्क की लापरवाही के चलते उपेक्षित हुआ दरोगाओ का बैच। राम नगरी मे तैनात 2015 बैच के दरोगा हुए उपेक्षित। लखनऊ सुल्तानपुर समेत कई जिलों में नियुक्ति का बैच मिला सही अयोध्या में 2 साल पीछे। वर्ष 2011 मे सेलेक्ट हुए सब इंस्पेक्टरों की 2015 मे कराई गई थी ट्रेनिंग, लेकिन एक ही बैच के कई सब इंस्पेक्टरों को मिला 2017 का पीएनओ। वरिष्ठता के आधार पर 2 साल बाद के पीएनओ का आवंटन दरोगाओ को कर रहा उपेक्षित। उत्तर प्रदेश मे भर्ती के दौरान 62 जिलों में नहीं हुई है सब इंस्पेक्टरों के पीएनओ मामले मे कोई भी त्रुटि। अयोध्या गोरखपुर समेत कई जनपदों में सब इंस्पेक्टरों का बैच हुआ पीछे। अयोध्या जनपद मे 145 सब इंस्पेक्टरो का वरिष्ठता क्रम सूची मे नाम हुआ पीछे। नाम न सार्वजनिक किए जाने की  शर्त पे दरोगा ने कहा सुविधा शुल्क न दिए जाने के चलते क्लर्क ने की लापरवाही। पीएनओ नम्बर के आधार पर ही होता प्रमोशन और वेतन में बढ़ोत्तरी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने