मुख्य संरक्षक बने अजीत सिंह एवं प्रदेश प्रभारी रजत चौरसिया
बहराइच। प्रगति ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा संचालित प्रगति सर्वजन सहायता अभियान के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक संस्थान के प्रधान कार्यालय सरसा के सभागार में हुई। इस अवसर पर संगठन का विस्तार करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह को मुख्य संरक्षक एवं व्यवसायी रजत चौरसिया को प्रांतीय प्रभारी मनोनीत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष एसी अवस्थी ने की। उन्होने मुख्य संरक्षक और प्रदेश प्रभारी का स्वागत करते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार, निःशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य एवं कृषि जागरूकता के साथ ही आसन्न बाढ़ में संस्था जरूरतमंदों की उम्मीद बने यही कोशिश है। संस्थान सचिव अंकित मिश्रा ने संस्थान के उद्देश्य और कार्ययोजना पर चर्चा की। बैठक में मौजूद संस्थान के नव मनोनीत मुख्य संरक्षक अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान और कल्याण के लिए प्रगति ग्रामोद्योग संस्थान की ओर से संचालित योजनाओं का लोगों को अधिक से अधिक मिल सके यही प्रयास होना चाहिए। प्रदेश प्रभारी रजत चौरसिया ने संस्थान को ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर और सुसंगठित करने पर बल दिया। प्रदेश प्रभारी चौरसिया ने कहा कि संस्थान की ओर से प्रदान किए गए अभियान के उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए सर्व समाज के लोगों को बेहतर लाभ मिल सके यही कोशिश होगी। बैठक में उपाध्यक्ष तरुण कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, पूनम, विद्यावती, नविता मिश्रा आदि मौजूद रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know