डीएम सैमुअल पाॅल एन की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई संपन्न
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई।
बैठक के दौरान ऋण जमा अनुपात के प्रगति, बैंक के क्रेडिट प्लस कार्यों,
तथा राज्य सरकार के ऋण परामर्श केंद्रों एवं कार्यभार प्रबंधन के दक्षता एवं क्षमता निर्माण हेतु प्रशिक्षण संस्थान,
निगरानी के संबंध में, वार्षिक ऋण योजना त्रेमास मार्च 2020- 21 की प्रगति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की प्रगति,
अटल पेंशन योजना की प्रगति, शिक्षा ऋण की प्रगति ,पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना की प्रगति,
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की प्रगति, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति,
एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड फसली ऋण के विकास,
प्रधानमंत्री निधि योजना की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की प्रगति,
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की प्रगति तथा पंडित दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की प्रगति पर चर्चा किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त बैंक शाखा प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लोग स्वावलंबी नहीं है, उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के ऋण संबंधी योजनाएं संचालित की जा रही है।
इसके लिए समाज के कमजोर वर्ग व अन्य वर्गों के लोगों द्वारा जो आवेदन किए जा रहे हैं।उसमें बैंक आगे आकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाए।
साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी बैंक कार्यालयों में लाइट की व्यवस्था।
बैठने की व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था, साफ -सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान कोविड-19 महामारी के चपेट में कुछ बैंक कार्मिकों की जान चली गई थी।
जिसके दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की गई।
इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अग्रणी जिला प्रबंधक आशीष सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा अरविंद कुमार पांडे, डीडीएम नाबार्ड कमलेश यादव तथा संबंधित विभाग के अधिकारी,कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know