जलालपुर अम्बेडकर नगर । सुबह से ही हनुमान जी के पूजन अर्चन के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। जेठ माह के आखिरी मंगलवार के अवसर पर जलालपुर नगर में दुर्गा पूजा समिति के द्वारा यादव चौराहा पर भंडारे का आयोजन किया गया । दो कदम पर पूरी सब्जी व बूंदी वितरण हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी , भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र , भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता , मंडल अध्यक्ष हरिदर्शन राजभर, मंडल अध्यक्ष रवि सिंह , मंडल अध्यक्ष राजाराम मौर्य , भाजपा नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य, युवा मोर्चा जिला मंत्री संजीव सिंह , अनुसूचित मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुज सोनकर आदि के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रसाद ग्रहण करें भक्तिभावना का परिचय दिया। समय के साथ भक्तों की संख्या बढ़ती चली गई।11 बजे दिन से ही चला रहा भंडार देर रात प्रभु की इच्छा तक भंडार चलाता रहा । इस मौके पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र , भाजपा नगर मंत्री रोशन सोनकर , अमित मद्धेशिया भाजपा नगर मंत्री,भाजपा सेक्टर संयोजक सीतल सोनी , बूथ अध्यक्ष सौरभ चौरसिया, विनय मिश्र आदि बजरंगबली के भक्त गण उपस्थित रहे ।बड़े मंगल का है बड़ा महत्त्व-
ग्रंथों और पुराणों में बड़े मंगलवार का बड़ा महत्व है। मंगलवार हनुमान जी का दिन माना जाता है और लोगों की मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से हनुमान जी के साथ-साथ सभी देवी देवता और भगवन प्रसन्न होते हैं। साथ ही भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है।
जेठ माह के चौथे और अंतिम बड़े मंगल पर जलालपुर नगर में भंडारे और प्रसाद वितरण की धूम रही
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know