अंबेडकरनगर
शहर में सड़कों पर दौड़ने वाली ट्रैक्सियां जनपद मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था को बिगाड़े हुए हैं। टैक्सी चालकों की मनमानी से लोग बुरी तरह से परेशान हैं। इस ओर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। नगर के मुख्य चौराहे पुरानी तहसील तिराहा दोस्तपुर चौराहा पहितीपुर चौराहा बस स्टैंड अकबरपुर इस समय टैक्सी स्टैंड बन गए हैं।
शहर में बिना परमिट व बिना दस्तावेजों के अवैध रूप से टैक्सी चलाने वालों की मनमानियों से लोग परेशान हैं। अवैध रूप से टैक्सी चलाने वाले शराब पीकर तेज गति से वाहन दौड़ाकर सड़क हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। टैक्सियों को सड़क पर अंधी गति से दौड़ाकर कहीं भी अचानक ब्रेक लगाकर खड़ा कर दिया जाता है। इससे अक्सर पीछे से आने वाले वाहन इनसे टकराकर हादसे के शिकार हो जाते हैं। कई बार टैक्सी चालक सड़क पर जाते पैदल राहगीरों व अन्य वाहन चालकों को कट या टक्कर मारकर भी गिरा देते हैं। इस बारे में जब टैक्सी चालकों से कहा जाता है तो वे लड़ने पर उतारू हो जाते हैं। महिलाओं का कहना है कि टैक्सियों में चालकों द्वारा अक्सर छात्राओं व महिला यात्रियों से बदसलूकी की जाती है। महिला यात्रियों को कई तरह से परेशान किया जाता है। इस बारे में आए दिन आ रही शिकायतों को सुनने वाला कोई नहीं है। ये भी पता चला है कि शहर में बड़ी संख्या में ऐसी भी टैक्सियों को सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है, जिनके दस्तावेज मौजूद नहीं है यदि टैक्सियों के दस्तावेज चेक करे तो टैक्सियों के संचालन की सच्चाई सामने आ जाएगी।इसी तरह बस स्टॉप पर और दूसरी ओर चौराहे पर दुकानों के सामने पर टैक्सियों को अड़ाकर आवागमन को प्रभावित किया जाता है। लोगों का आरोप है कि टैक्सी संचालन की सही व्यवस्था बनाने की दिशा में जिम्मेदार विभाग जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। यहां बता दें कि पूर्व में जिम्मेदारों ने इस संबंध में टैक्सी चालकों को समझाइश दी और दिखावे के लिए कार्रवाई की पर बिगड़ी व्यवस्था सुधरने की बजाय और भी बिगड़ गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know