उतरौला (बलरामपुर) 
उतरौला क्षेत्र में कोविड टीकाकरण की प्रगति जांचने के लिए बुधवार को मंडलायुक्त डॉ. एसवीएस रंगाराव पिपरा राम गांव के वैक्सीनेशन सेंटर पर बुधवार को पहुंचे। यहां एक बजे तक दस लोगों का टीकाकरण हो चुका था। भारी बारिश के कारण टीकाकरण की गति धीमी रही। वैक्सीनेटर रंजना वर्मा व एएनएम सन्नी गुप्ता से अब तक हुए टीकाकरण की जानकारी ली। सीएचसी अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया गया कि इस गांव में 65 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। निगरानी समिति के सदस्यों को उन्होनें निर्देश दिया कि अभियान चलाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। मध्य अगस्त तक गांव में शत- प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करें। डीआइओ डॉ. अरुण वर्मा, एसडीएम डॉ. नागेंद्र नाथ यादव, डॉ. अनिल प्रजापति समेत निगरानी समिति के सदस्य मौजूद रहे।



उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने