बाराबंकी : इंजीनियरिग वर्कशाप में चोरी कर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को संचालक व ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया। भीड़ ने पहले उन्हें धुना फिर खंभे में बांध दिया। पुलिस ने आरोपितों को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराकर हिरासत में ले लिया है। आरोपितों की निशानदेही पर कबाड़ी की दुकान से चोरी का लोहा भी बरामद किया है। वहीं, देवा क्षेत्र में भी एक संदिग्ध चोर को पकड़कर ग्रामीणों ने खंभे से बांध दिया।
करीब दो सप्ताह से दोनों युवक इंजीनियरिग वर्कशाप से लोहे का सामान चोरी कर सरैया के सुभाष को बेच रहे थे। इंजीनियरिग वर्कशाप के संचालक शिव कुमार यादव सोमवार की रात वर्कशाप में लगे सीसी टीवी से चोरों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। राधेश्याम एक रिश्तेदार के यहां आया था। साजिद और राधेश्याम लोहे का भारी सामान बाइक पर लादकर ले जाने लगे, तभी शिव कुमार ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। जानकारी गांव के अन्य लोगों को हुई तो मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद भीड़ ने आरोपितों को खूब पीटा फिर बिजली के खंभे में रस्सी से बांध दिया। पूछताछ में पता चला कि यह दोनों लोहे का सामान चोरी कर सरैया के सुभाष को बेचते थे। पुलिस ने कबाड़ी की दुकान से चोरी वाले लोहे के पांच एंगल बरामद किए।रातभर बंधा रहा संदिग्ध
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know