अंबेडकरनगर जिले मे
खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने तथा आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों द्वारा जनपद अंबेडकरनगर में खाद्य पदार्थों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान कई स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया।जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे जनपद में खाद्य पदार्थों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है।पटेल नगर ,अकबरपुर स्थित अमरनाथ वर्मा की घानी ऑपरेटर की दुकान तथा अजय गुप्ता , निवियहवा पोखरा, बसखारी रोड पर स्थित घानी ऑपरेटर की दुकान से सरसों के तेल का नमूना,कुर्की बाजार स्थित, गंगाराम घानी ऑपरेटर की दुकान का निरीक्षण कर सरसों के तेल का नमूना संग्रहित किया गया।
जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि इन नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। प्रयोगशाला में हुई जांच में अगर यह नमूने फेल पाए गए तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गयी।आज सरसों के तेल के कुल 3 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गए।
इस मौके पर अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रत्नाकर पाण्डेय ,गुलाब चंद गुप्ता व चित्रसेन सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know