, चित्रकूट खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया । जिसमें तीन सिपाही चुटहिल हो गए । पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई । उनकी बाइक घटनास्थल पर ही मिली है । पुलिस ने इस मामले में दर्जन भर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ममसी गांव के नदी घाट में तीन सिपाही दबिश देने गए थे । टीम में शामिल पुलिसकर्मी पंकज , दीपक और नरेंद्र के अनुसार देर रात अवैध खनन की सूचना मिलने पर वह लोग मौके पर पहुंचे । जहां बैलगाड़ियों के जरि अवैध खनन करने वालों का विडियो बनाने पर वहां मौजूद लोगों ने उनसे अभद्रता की । ग्रामीणों के मुताबिक अवैध खनन करने वालों ने सिपाहियों के साथ मारपीट की । इसके चलते किसी तरह बाइक छोड़कर ही पुलिस वाले भाग निकले और थाने में जानकारी दी । थाना अध्यक्ष पहाड़ी समेत सीमावर्ती कमासिन पुलिस मौके पर पहुंची । साथ ही दर्जन भर हमलावरों को दबोच लिया गया । इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का कहना है कि ओरा गांव के दो ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी कि कुछ लोग उनकी भूमिधरी जमीन से जबरन मिट्टी उठा रहे है । इसके चलते कुछ सिपाही मौके पर गए थे और वहां भूमिधरी जमीन से बैलगाड़ी की सहायता मिट्टी ले जाने वालों का विडियो बनाने लगे । इस पर वहां मौजूद अराजकतत्वों ने सिपाहियों के साथ अभद्रता की । जिसकी सूचना मिलने पर बांदा जनपद के कमासिन थाने और चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और संलिप्तता के आधार पर दर्जन भर लोगों को हिरसत में लिया गया है । इस मामले में किसी सिपाही को गंभीर चोटे नहीं आई है । हिरासत में लिए गए अभियुक्तों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए साक्ष्य के आधार पर जेल भेजा जाएगा ।
खनन माफियाओं ने पुलिस टीम पर बोला हमला दर्जन भर गिरफ्तार
sandeep kumar dwivedi
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know