**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
अयोध्या राम मंदिर निर्माण में तीन अलग अलग तरीको के पत्थर का होगा प्रयोग , मंदिर का बेस प्लिंथ , शिखर सहित मंदिर व परकोटे तीनो में अलग अलग पत्थरो का होगा प्रयोग - चम्पत राय
मंदिर का बेस प्लिंथ मिर्जापुर के पत्थरों से होगा निर्मित , 4 लाख क्यूबिक पत्थरो का होगा प्रयोग - चम्पत राय
मंदिर के बेस प्लिंथ पर शिखर सहित मंदिर निर्माण राजस्थान के बंशी पहाड़ पुर के पत्थर का होगा प्रयोग , 1 लाख घन फिट पत्थरो को तराश के रखे भी गए - चम्पत राय
मंदिर की सुरक्षा के लिए 5 एकड़ भूमि पर परकोटे के निर्माण के लिए पत्थरो पर हो रही मंथन , 5 अलग अलग तरीके के पत्थरों पर हो रही मंथन - चम्पत राय
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय का बयान 2024 तक राम जन्मभूमि बनाने का लक्ष्य , राम मंदिर की नींव में 6 लेयर बनकर तैयार , 24 घंटे दो शिफ्ट में चल रहा है जन्मभूमि निर्माण का कार्य , राम भक्तो को जन्मभूमि बनते देखने का अभी सही वक्त नही , राम मंदिर में भक्त श्रमदान न करके अपने गाँव मोहल्ले में करे अच्छा कार्य माना जायेगा श्रमदान ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know