*आईईएस सुब्हान अली के गायब होने के संबंध में तहसीलदार को केएसबी वेलफेयर सोसाइटी बलरामपुर की टीम ने दिया गया ज्ञापन*
बलरामपुर/आईईएस सुब्हान अली जो लद्दाख बॉर्डर पर ड्यूटी करने गए थे जो गायब हो गए थे अभी तक कोई पता नहीं चला। आईएएस सुब्हान अली के गायब होने के 1 साल पूरे होने पर 22/06/2021 को केएसबी वेलफेयर सोसाइटी बलरामपुर टीम द्वारा आज काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने वाले थे जो धरना प्रदर्शन करने से रोकने के लिए प्रशासन ने सुबह से ही पुलिस तैनात कर दिया। इसलिए तहसीलदार ज्ञापन उनके घर से खुद लेकर गए। जिसमें ksb वेलफेयर सोसाइटी बलरामपुर टीम द्वारा 5 मांगे रखी गई
1 राज्य सरकार केंद्र सरकार परिवार की अर्थिक सहायता करे।
2 केंद्र सरकार बड़ा सर्च आपरेशन चलाऐ।
3 कोरोना सेंटर इंचार्ज थे इसलिए कोरोना योद्वा घोषित किया जाऐ
4 जब तक सुब्जहान अली का पता नहीं मिलता परिवार को मासिक तनख्वाह दिया जाऐ।
5 परिवार का हाल चाल प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लेते रहे।
तहसीलदार को ज्ञापन देते समय केएसबी वेलफेयर सोसाइटी बलरामपुर के टीम अध्यक्ष राजू शाह,सुब्हान अली के पिता रमजान अली, भाई शाबान अली, तबरेज खान, शादाब खान, आरीफ, नईम शाह, सुहेल खा,
मो असीफ, शिवम, सोनकर, राजू जवैलर, इमरान खान, आदि लोग मौजूद रहे।
उमेश तिवारी
हिंदी संवाद
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know