विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक आज
बहराइच 08 जून। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में 09 जून 2021 को अपरान्ह 03ः30 बजे से शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले 37 सूत्रीय कार्यक्रमों तथा नीति आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी है।
यह जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि अपरान्ह 03ः30 बजे से 04ः00 बजे तक लघु सिचाई, सरयू नहर खण्ड-5, विद्युत, लोक निर्माण, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, पंचायती राज, नगर विकास विभाग, डीआरडीए, एनआरएलएम, मनरेगा एवं पीएमएसवाई की समीक्षा की जायेगी। इसके पश्चात् अपरान्ह 04ः00 बजे से 04ः30 बजे तक जल निगम, आपूर्ति, मत्स्य, उद्यान, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, प्रोबेशन, दिव्यांगजन, अल्पसंख्यक कल्याण, वन, दुग्ध, गन्ना, बेसिक शिक्षा, आईटीआई, ई-डिस्ट्रीक्ट पोर्टल, उद्योग, श्रम, खादी एवं ग्रामोद्योग विभागों तथा कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा की जायेगी।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know