कैंट स्टेशन की जीआरपी ने रविवार को चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक स्थित रिफ्रेश फूड प्लाजा के पास से अपहरणकर्ता और उसके पास से सात साल के बच्चे को पकड़ा। चेकिंग के दौरान गतिविधियां संदिग्ध होने पर पूछताछ की गई। आरोपित युवक पंजाब में जिस कपड़ा व्यवसायी के यहां काम करता था, 29 मई को उसी के बच्चे का अहपरण कर भाग आया था। पंजाब पुलिस भी परिजनों के साथ तलाश कर रही थी। सूचना पर पंजाब पुलिस पहुंची। जीआरपी ने बच्चे व आरोपित को सौंप दिया।जीआरपी कैंट प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आरोपित युवक बिहार के दरभंगा के अशोक पेपर मिल भिहला का मो. इरफान खान है। वह पंजाब में जालंधर के पक्काबाग में रहता था। वहां पर सरफराज अहमद के कपड़े की दुकान पर काम करता था। किसी बात से नाराज होकर सरफराज ने इरफान को डांट दिया था। इस पर उसने अपहरण की साजिश रची। सरफराज के सात साल के बच्चे को बहकाकर साथ लेकर चला आया। वह उसे लेकर बिहार जाने के फिराक में था। बच्चे के एवज में वह फिरौती मांगता। तब तक कैंट स्टेशन पर पकड़ा गया। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिव मूरत यादव, क्यूआरटी टीम के हेड कांस्टेबल रुद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश यादव, दिलीप यादव, अनिल कुमार सिंह थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने