मलिन बस्ती का ओवरहेड टैंक बना शौपिंग
◼️नल पर आश्रित है सैकड़ों लोग
गोशा ई गंज।नगर के पूर्वी छोर पर स्थित वार्ड नंबर 1 व 3 की मलिन बस्ती में जलापूर्ति के लिए बनाया गया ओवर हेडटैंक शोपीस बना हुआ है।निर्माण होने के बाद आज तक कभी भी इससे पानी की सप्लाई नहीं हो सकी।पानी सप्लाई के लिए लगा हुआ मोटर स्थानीय दबंगों की ओर से निकाल लिया गया है।इस समय इन दोनो बस्तियों मे रहने वाले सैकड़ों लोगों के लिए एकमात्र हैंडपंप ही पानी पीने का जरिया बना हुआ है।
कार्यदायी संस्था द्वारा कालोनियों मे वाटर सप्लाई के लिए कनेक्शन का जाल बिछाया गया है,लेकिन वह भी शो पीस बनकर रह गया है।मलिन बस्तियो मे रहने वाले महिलाओं-पुरूषो ने बताया कि पानी टंकी न चलने से हैंडपंपो का ही सहारा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know