मथुरा || सांसद हेमामालिनी व ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा के कैरोना की भीषण आपदा में मथुरा की आम जनता के बीच मे ना रहने को लेकर खिलाफ युवा कांग्रेस मथुरा में चलाएगी पोल खोलो अभियान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद मुकद्दम ने आज पत्रकार बंधुओं को सम्बोधित करके हुए युवा कांग्रेस की आगामी रणनीति के बारे में अवगत कराया 
मुकद्दम ने कहा कि यहाँ की सांसद व ऊर्जामंत्री ने मथुरा की आमजनता के विश्वास को ठेस पहुचाई है यमुना शुद्धि करण के नाम पर लाखों यमुना भक्तों की भावनाओ को हतास किया है मथुरा के साथ साथ पूरे प्रदेश में कानून का राज कही नजर नही आ रहा बिधुत बिभाग से लेकर नगर निगम घोटालो के रूप में अपनी पहचान बना चुके है 

आगामी दिनों में युवा कांग्रेस जनपद में बड़े आंदोलन व प्रदर्शन करने जा रही है! 

जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर ने कहा कि यज्ञ हवन थाली बजाओ के माध्यम से मोदी योगी सरकार लोगो को गुमराह करने का काम कर रही है अगर इन कार्यो से कैरोना ठीक हो जाता तो वेक्सीन की जरूरत जी क्या रह जाती है

 कैरोना कि इस भीषण आपदा में इन लोगो ने भ्रष्टाचार के नए अवसर तलास लिए है हम इनके भ्रष्टाचार को आम जन के सामने लेकर आएंगे ! वार्ता में मुख्य रूप से मौजूद रहे एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिशुपाल चोधरी पार्षद पुनीत भगेल विधानसभा प्रभारी राहुल चतुर्वेदी संतोष पाठक धर्मेंद्र चतुर्वेदी  चाँद पहलवान आदि मौजूद रहे!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने