वाराणसी में गुरुवार की भोर से ही झमाझम बारिश ने लोगों का जनजीवन बेहाल कर दिया है। लोगों को भले ही उमस से राहत मिली लेकिन जलभराव और सड़कों के डूबने के बाद दुकानों में पानी भरने से लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी नई सड़क से गोदौलिया, रामापुरा से गोदौलिया के दुकानदारों को उठानी पड़ी। वाराणसी एयरपोर्ट पर भारी बारिश की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण तीन विमानों को डायवर्ट भी करना पड़ा है। विज्ञानियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम के बनने की वजह से बारिश हो रही है। अभी दो-तीन दिन ऐसे ही मौसम बना रहेगा। 

रविवार को ही बनारस में मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी थी। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही। बुधवार को मौसम में नमी आई और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। इसी का असर रहा कि गुरुवार की भोर से झमाझम बारिश शुरू हो गई। लगातार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। साफ-सफाई न होने के कारण सीवर चोक कर गए। नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने