जालौन
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के संबंध में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई
। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि मुख्यमंत्री बालसेवा योजना के जो 9 आवेदन प्राप्त हुए है, उनकी जांच कराकर उन्हें शीघ्र स्वीकृत कराये जाये, योजना के नवीन प्राप्त आवेदन-पत्रों पर भी समस्त दस्तावेज प्राप्त कर उन पर भी शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि प्राप्त आवेदन-पत्रों पर संबंधित उपजिलाधिकारी एव ंसंबंधित खण्ड विकास अधिकारी अपनी-अपनी जांच रिपोर्ट पूर्ण कर आवेदन पत्रों को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रोेबेशन कार्यालय भिजवायें, बैठक में अवगत कराया गया कि योजना से सबंधित यदि नवीन कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो जिला प्रोबेशन कार्यालय की सुश्री जूली खातून संरक्षण अधिकारी के मो0 नं0 8004882634 पर सम्पर्क कर सकते है। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बैठक में अवगत कराया गया है कि कोविड-19 महामारी से अनाथ हुए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को 4000/- रू0 प्रति माह दिये जाने एवं इसी महामारी से अनाथ हुएं 18 वर्ष से अधिक उम्र की बच्चियों की शादी हेतु रू0 1,01,000/- एक बार दिये जाने का प्राविधान सरकार द्वारा किया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जी0आर0 प्रजापति, जिला सूचना अधिकारी के0वी0 मिश्र, संरक्षण अधिकारी बाल संरक्षण सेवायें एवं विधि-सहपरिवीक्षा अधिकारी बाल संरक्षण सेवाये उपस्थित रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know