कोरोना संक्रमण के कम होते ही व्यवस्था पटरी पर आने लगी है। सरकार ने लोगों को राहत देते हुए फिर से ओपीडी शुरू करने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से राजकीय अस्पतालों सहित सीएचसी-पीएचसी में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ओपीडी, आईपीडी व अन्य चिकित्सकीय सेवाएं 4 जून से शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सुविधाएं बढ़ाने, रंगाई-पुताई, कर्मचारियों की उपलब्धता आदि की तैयारियां पहले से ही चल रही हैं। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय को छोड़कर शुक्रवार से नॉन कोविड मरीजों को लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल-रामनगर, मंडलीय चिकित्सालय-कबीरचौरा सहित सभी सीएचसी-पीएचसी केंद्रों पर जांच, इलाज व दवा आदि की सुविधा मिलने लगेगी।
जिला अस्पताल को छोड़ कल से सभी जगह खुलेगी ओपीडी
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know