बेलहा बहरौली तटबंध पूर्णतया सुरक्षित: अधिशाषी अभियन्ता
बहराइच 20 जून। कतिपय समाचार पत्र में ‘‘23 रेनकट और नौ रैटहोल......टूट सकता है तटबंध’’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर उप जिलाधिकारी महसी, अधिशाषी अभियन्ता सरजू ड्रेनेज खण्ड प्रथम, सहायक अभियन्ता (बाढ़), सरजू ड्रेनेज खण्ड प्रथम व नायब तहसीलदार महसी की टीम ने बेलहा बहरौली तटबंध के कि.मी. 55.00 (बौण्डी) से कि.मी. 64.500 (घूरदेवी) तक का निरीक्षण किया गया। तटबंध के कि.मी. 58.500 (रानीबाग बगिया) के पास जो रेनकट हुए थे उसे मिट्टी द्वारा भरा दिया गया है। तटबंध के कि.मी. 63.120 (बिंसवा) एवं कि.मी. 64.00(पीपल के पास) एवं राघवराम की दुकान के पास तटबंध पर जो रेनकट हुए थे उन्हें भी भरा दिया गया है।
अधिशाषी अभियन्ता सरजू ड्रेनेज खण्ड प्रथम द्वारा बताया गया कि वर्षा के कारण जो रेनकट होते हैं उन्हें तत्काल भरा दिया जाता है यह प्रकिया वर्षाकाल में सत्त चलती रहती है। तटबंध पूर्णतया सुरक्षित है।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know