जौनपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के मद्देनजर डीएम कोर्ट से पर्चो की बिक्री जारी है। गुरुवार को दूसरे दिन दो दावेदारों ने दो-दो सेट में पर्चे खरीदें। सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिग कर दी गई है।
दूसरे दिन जिला पंचायत सदस्य नीलम सिंह के नाम से दो सेट में नामांकन फार्म खरीदा गया। यह प्रतापगढ़ से अपना दल के पूर्व सांसद हरिवंश सिंह की बहू है। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य श्रीकला सिंह के नाम से दो सेट में नामांकन फार्म लिया गया। यह पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी है। नामांकन फार्म की कीमत 1500 रुपये है, ऐसे में महिलाओं उम्मीदवारों को यह 750 रुपये में दिया जा रहा है। नामांकन के समय पांच हजार रुपये जमानत राशि लगेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए 26 जून को नामांकन, 29 जून को नाम वापसी व तीन जुलाई को मतदान व मतगणना होगी।
इस बाबत चुनाव के एआरओ संजय मिश्रा ने बताया कि दो दिनों में कुल तीन नामांकन फार्म की बिक्री दो-दो सेट में हुई है। बुधवार को एक तो गुरुवार को दो पर्चे बेचे गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know