सरकार का सबका साथ सबका विकास का दावा निजी स्कूलों के लिए खोखला
राष्ट्र के भविष्य निर्माता तैयार करने वाले प्रबन्धक प्रधानाचार्य शिक्षको का भविष्य खतरे में,,,,
निजी स्कूलों की समस्याओं को लेकर  प्रबंधकों ने  विधायक उतरौला का किया घेराव  
मुख्यमंत्री  एवं बेसिक शिक्षा मंत्री संबोधित 16 सूत्री का सौंपा ज्ञापन

 बलरामपुर  एक तरफ कोरोना महामारी ने जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है वहीं दूसरी तरफ देश का भविष्य तैयार करने वाले  निजी स्कूलों के प्रबन्धक प्रधानाचार्य की कमर तोड़ कर रख दी है डेढ़ साल से स्कूल बंद होने के कारण  बच्चे तो समुचित शिक्षा से  वंचित है  वही  शिक्षक कर्मचारी  प्रबन्धक प्रधानाचार्य आर्थिक तंगी के कारण  बुरी तरह से प्रभावित हैं  फीस ना आने के कारण  सभी को  आर्थिक  तंगी का सामना करते हुए  जीविका प्रभावित हो रही है निजी स्कूलों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित प्रबन्धक प्रधानाचार्य महासंघ पदाधिकारियों ने उतरौला विधायक रामप्रताप बर्मा का घेराव कर मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा है 16 सूत्री ज्ञापन में शामिल समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पदाधिकारियों ने समाधान की मांग की है महासंघ पदाधिकारियों ने एमजे एक्टिविटी इंटर कॉलेज सभागार में बैठक कर आगे की रणनीति एवं संघ के मजबूती पर भी जोर दिया है
      महासंघ के अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी संरक्षक डॉ नितिन शर्मा  सयोजक डॉ अविनाश पाण्डेय के अगुवाई में उपाध्यक्ष समीर रिजवी के एमजे एक्टिविटी इंटर कॉलेज उतरौला  सभागार में बैठक की गई बैठक में संगठन के विस्तार मजबूती पर चर्चा करते हुए आगे की रणनीति बनाई गई बैठक में अध्यक्ष एवं संरक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस तरह से सरकार निजी स्कूलों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है उसका खामियाजा शिक्षक कर्मचारी के साथ अभिभावकों को भी भुगतना पड़ेगा संयोजक डॉ अविनाश पांडे ने कहा कि एक तरफ सरकार दोनों हाथ से महामारी की चपेट में आए सभी की मदद करने का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ विपरीत परिस्थिति से गुजर रहे राष्ट्र के भविष्य निर्माता को तैयार करने वाले स्कूल के प्रबंधक प्रधानाचार्य शिक्षक कर्मचारी का कोई पुरसा हाल नहीं है 2 जून की रोटी के भी लाले पड़े हुए हैं लेकिन सरकार समस्याओं को नजरअंदाज किए हुए हैं विद्यालय के प्रबन्धक एवं उपाध्यक्ष समीर रिजवी एवं सचिव डॉक्टर पम्मी पांडे ने बैठक में कहा कि अब सिर से पानी ऊपर हो रहा है यदि निजी स्कूल एकजुट नहीं हुए तो आर्थिक तंगी के साथ-साथ मानसिक तनाव झेलने  के लिए भी तैयार रहें बैठक में उपाध्यक्ष वीर गौरव सिंह एवं आशीष बैक्टर ने भी कहा कि अब समय की मांग है संगठन को एकजुट होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ना एवं शासन प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराकर समाधान कराना है वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंसार अहमद एवं असलम शेर खान ने संयुक्त रूप से कहा कि निजी स्कूल सरकार के कदम से कदम मिलाकर प्रत्येक कार्यों में सहयोग कर रहे हैं लेकिन जब सरकार की बारी आई तो उनका मुंह मोड़ना जानबूझकर इनकी समस्याओं को नजरअंदाज करना है जो उचित नहीं है मुखिया का काम सबका साथ सबका विकास वाला होता है लेकिन निजी स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार करना यक्ष प्रश्न बना हुआ है बैठक में  महासंघ पदाधिकारी एवं श्री राम तीरथ चौधरी इंटर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रमाकांत वर्मा  सुरेंद्र मोरिया एवं संदीप कुमार गुप्ता ने  शासन प्रशासन  को  निजी स्कूलों की समस्याओं को  गंभीरता से लेते हुए समाधान  की मांग की है बैठक के बाद महासंघ पदाधिकारी वीर गौरव सिंह डॉक्टर पम्मी पांडे डॉक्टर रमाकांत वर्मा डॉ अविनाश पाण्डेय अंसार अहमद आशीष वेक्टर असलम शेर खान सुरेंद्र मौर्य संदीप कुमार गुप्ता डाक्टर अत्ताउल्लाह खान आदि पदाधिकारी व प्रबंधकों ने उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा के आवास पर पहुंचकर उन्हें मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री संबोधित 16 सूत्री ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में मुख्य रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान डेढ़ साल से बंद विद्यालयों के भवन किराया बिजली का बिल माफ करने वाहनों का बीमा एवं फिटनेस बंदी के दौरान आगे बढ़ाने सरकारी कर्मचारियों को स्कूल में पढ़ाने वाले बच्चों का फीस जमा करने महामारी के दौरान प्रभावित शिक्षक कर्मचारियों प्रधानाचार्य को भी समाज के अन्य वर्गों की तरह आर्थिक सहयोग देने निजी स्कूलों के संबंध में कोई निर्णय लेने से पहले उनके प्रतिनिधि  मंडल से राय लेने सहित कई मांग ज्ञापन में शामिल हैं विधायक ने महासंघ प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि 2 दिन के भीतर ज्ञापन में दर्ज समस्याओं के समाधान को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे उनका पूरा प्रयास होगा प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान कराया जाए
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने