औरैया // यूपी एसटीएफ ने इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है सदर कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम की मदद से दो आरोपियों को नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी, मोबाइल, एटीएम, लैपटॉप, कार समेत अन्य सामग्री बरामद की पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है औरैया के तुर्कीपुर निवासी फिरोज अहमद ने 10 जून को औरैया कोतवाली में 70 हजार रुपये ठगे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी इस मामले में औरैया पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी गिरोह पर नजर बनाए थे बुधवार को सुराग मिलते ही एसटीएफ टीम से संपर्क कर जिले की पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर स्थित एक बिल्डिंग में छापेमारी की। यहां एक कमरे में कॉल सेंटर चलता मिला। दूसरे कमरे में दो युवक खुद को इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट बताकर लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया एक आरोपी ने अपना नाम दिलशाद निवासी खोड़ा कालोनी खोड़ा गाजियाबाद बताया। वह मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है। जबकि दूसरे ने अपना नाम अर्जुन कुमार निवासी किराड़ी सुल्तानपुर दिल्ली बताया। एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने आठ बैंकों के एटीएम कार्ड, 18 मोबाइल, दो लैपटॉप, 12 डायरी, विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के ग्राहकों का 330 पेज का डाटा, एक कार व 17020 रुपये बरामद किए हैं दिलशाद ने बताया कि डायरियों में ग्राहकों का डिटेल तैयार करते थे। जिन ग्राहकों की बड़ी पॉलिसी होती थी, उन्हें प्रलोभन देकर ठगी करते थे कानपुर के डॉ. मानसिंह से एक करोड़ रुपये व औरैया के फिरोज अहमद से 70 हजार रुपये अवैध तरीके से ठगने के मामले शामिल हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने