उतरौला विकास मंच अध्यक्ष ने अपर जिलाधिकारी को लिखा पत्र,नाली निर्माण की उठाई मांग
उतरौला (बलरामपुर)
उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने अपर जिलाधिकारी/प्रशासक आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला को पत्र भेजकर कहा है कि मोहल्ला सुभाष नगर वार्ड नंबर 23 स्वर्गीय पूर्व विधायक मशहूर जाफरी के आवास के सामने वाली गली से डॉक्टर साजदीन के आवास की गली, बड़ा इमामिया जामा मस्जिद से रियाज हुसैन बुड्डन मीर साहब की गली व यावर हुसैन इमामबाड़ा तक पिछले 10 सालों में किसी भी सड़क नाली का निर्माण नहीं कराया गया। सभासदों के पक्षपात का खामियाजा वार्ड वासी झेल रहे हैं। मोहर्रम जुलूस निकलने का महत्वपूर्ण रास्ता जर्जर अवस्था एवं जल भराव झेल रहा है। मुहर्रम त्यौहार करीब है और यह महत्वपूर्ण रास्ता अवस्था का शिकार है।
मोहल्ले में खराब पड़े एलईडी बल्ब,पोल,स्विच, को बदले जाने। मच्छरों के प्रकोप व कोरोना से बचाव हेतु नगर में फागिंग व सेनेटाइज कराए जाने। वार्ड नंबर 21 व 7 में विभिन्न सड़क, नाली का निर्माण एवं साफ सफाई कराए जाने। मुख्य सड़क से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाला मार्ग काफी जर्जर है मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है शीघ्र सड़क निर्माण कराने। गांधी पार्क बदहाली की कगार पर पहुंच चुका है। अभी तक नगर पालिका द्वारा सुंदरीकरण नहीं कराया गया गांधी पार्क का सुंदरीकरण कराए जाने। अज्ञात वाहन की ठोकर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी व अंबेडकर चौराहा क्षतिग्रस्त हो गया है जिसका पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग की है।
उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know