प्रेस नोट
-------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*-------------
नामी-गिरामी स्कूल जबरन अभिभावकों से वसूल रहे हैं फीस- नवाब सिंह
अयोध्या। समाजसेवी तथा करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता नवाब सिंह ने जिले के नामी-गिरामी विद्यालयों पर आरोप लगाया है। कि पिछले सत्र से जबसे लाकडाउन लगा है। सरकार से लगातार सभी स्कूलों से यह कहता रहा कि बच्चों के फीस माफ कर दी जाए। कुछ विद्यालय ने मेरी बात मानी और अभिभावकों के दर्द को समझा और बच्चों की छः माह तक की फीस माफी की। संत बहुत सारे बड़े विद्यालयों ने इस मांग को दरकिनार करते हुए जबरन अभिभावकों से जबरन फीस वसूली है। अब जबकि सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा को कैंसिल करके सभी बच्चों को अगले क्लास में प्रमोट करने का आदेश दे दिया है। कोई स्कूल द्वारा वसूला गया बोर्ड फीस और बाकी का फीस वापस करना चाहिए था। उन्होंने सवाल उठाया कि क्योंकि एक भी दिन क्लास नहीं चले और ऑनलाइन के नाम पर 20 से 25 मिनट की वीडियो भेज दिया गया। उन्होंने समस्त अध्यापकों से अपील किया है कि आप अपने दर्द को टि्वटर ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं। जिससे सरकार इस पर आने वाले समय में विचार कर सके और अभिभावकों को राहत दिला सके। बता दें कि समाजसेवी नवाब सिंह लगातार फीस माफी अभियान चलाकर अभिभावकों के साथ खड़े हुए हैं। बावजूद इसके अभी भी नामी-गिरामी विद्यालयों के प्रबंधतंत्र ने जबरन फीस वसूली का कार्य किया है। जिसे लेकर समाजसेवी ने विद्यालयों के ऊपर अभिभावकों से जबरन फीस वसूली का आरोप लगाया है साथ ही अभिभावकों से मुख्यमंत्री से गुहार लगाने की अपील भी की है। फिलहाल समाजसेवी नवाब सिंह अभिभावकों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसकी चर्चा आम है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know