*गांव में हो रहे टीकाकरण का डीएम ने किया औचक निरीक्षण*

*कान्हा गौशाला पिरखौली का  विद्युतीकरण कराने को जिला पंचायत को दिया निर्देश*


*सोहावल अयोध्या*

सोहावल क्षेत्र के पिरखौली व दक्षिण पारा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु किए जा रहे टीकाकरण का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी अनुज झा व सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर पाया कि 44 लोगों का टीकाकरण दोपहर 1:00 बजे तक हो चुका है। सी.एच.सी सोहावल के अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने डीएम को बताया की स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमें एक एएनम,एक सी.एच.ओ, आशा बहू,आशा संगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती होती हैं। प्रत्येक दिन 2 गांव का टीकाकरण किया है जा रहा है। 
पहले दिन लहरा पुर मे 53 व बरई खुर्द मे 50 व्यक्तियों का तथा कल सुरवारी मे 50 व्यक्तियों तथा ठेउन्गा मे 62 व्यक्तियों का टिकाकरण हो चुका है। आज पिरखौली व दक्षिण पारा मे टिका करण हो रहा है जिसमें 70 लोगों को टिका लगाने का टार्गेट दिया गया है। ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुये जिलाधिकारी ने 7 जून को दुबारा कैम्प लगाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही निरक्षण के दौरान डीएम ने पिरखौली स्थित कान्हा गौशाला का भी निरक्षण किया तथा भाजपा अवध क्षेत्र के सह प्रभारी कप्तान तिवारी की माँग पर गौशाला के विद्युतीकरण हेतु जिला पंचायत को निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह, उप जिलाधिकारी सोहावल  स्वप्निल यादव,जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, खंड विकास अधिकारी सोहावल रशेष गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक सोहावल डॉ अवधेश कुमार सिंह, भाजपा अवध क्षेत्र के सह प्रभारी कप्तान तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी  पंकज कुमार मिश्रा, लेखपाल  रामकुमार कुमार पांडेय, पिरखौली प्रधान प्रतिनिधि हिटलर तिवारी, करेरु प्रधान गिरजेश त्रिपाठी 'बब्बू' आदि लोग सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।---_-----+++डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव,  अयोध्या ब्यूरो चीफ*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने