*विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते 4 गांवो में लगातार 12 दिनों से विद्युत व्यवस्था बाधित,खेती किसानी हो रही चौपट, गर्मी से तड़प रहे लोग*
*हैरिग्टनगंज*
अयोध्या जनपद के विद्युत उपखंड हैरिंग्टनगंज ब्लाक के अंतर्गत हरीनाथ फीडर पर स्थित 4 गांव खड़बडेपुर, लाला का पुरवा, गोसाई का पुरवा , कोहड़ा में करीब 12 दिनों से लगातार विद्युत व्यवस्था बाधित है। गत 7 जून को आई आंधी के बाद खराब हुई विद्युत आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीन कार्यशैली के चलते अभी 12 दिन बीत जाने के बाद भी अभी इन 4 गांव तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है विद्युत विभाग की इस घोर लापरवाही के चलते जहां किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और खेती किसानी पूरी तरह चौपट हो रही है तो बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर भी असर पड़ रहा साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में लोग गर्मी और उमस में रहने को मजबूर है।
*लाला का पुरवा निवासी जागरूक और शिक्षित युवक मुकेश कुमार ने बताया* कि करीब 12 दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग की घोर उदासीनता के चलते एक बड़ी आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है। युवक ने बताया कि गांव के लोग चंदा लगाकर ट्रैक्टर की व्यवस्था कर टूटे हुए विद्युत पोल को गाड़ने के लिए खुद से ही प्रयास में लगे हुए हैं जबकि विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर आने को तैयार नहीं और ना ही उनका अपेक्षित सहयोग मिल पा रहा जिसकी वजह से अभी तक 4 गांव में विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है। देखने वाली बात यह है कि जनपद के वरिष्ठ जिम्मेदार विद्युत अधिकारी गण कब इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हैं और ग्रामीणों को इस गर्मी में खराब विद्युत व्यवस्था से निजात मिल पाती है।
आपको बताते चलें की इस गंभीर समस्या को जनपद के सभी प्रमुख समाचार पत्रों ने बेहद गंभीरता के साथ प्रकाशित किया है फिर भी उदासीन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा और एक ही फीडर पर विद्युत व्यवस्था सुचारू कर पाने में लगभग असफल साबित हुए हैं ।और 12 दिन बीत जाने के बन बहाल नहीं हो पाई है। ग्रामीणों में जहां विद्युत विभाग के इस गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर गहरा रोष है वहीं अब ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र के घेराव का विचार बना रहे हैं।------+++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know