कोटेदार के समर्थन में उतरे ग्रामवासी खाद्यान्न वितरण में बाधा उत्पन्न करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग।

उतरौला (बलरामपुर)
तहसील उतरौला अंतर्गत ग्राम रूखी मझारी के दर्जनों ग्राम वासियों ने कोटेदार नजर मोहम्मद के बचाव व समर्थन में उप जिलाधिकारी उतरौला डॉ नगेंद्र नाथ यादव को प्रार्थना पत्र सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी राशन दुकान गांव के ही नजर मोहम्मद द्वारा काफी समय से संचालित किया जा रहा है।
प्रतिमाह कार्ड धारकों को ई पास मशीन से अंगूठा चिन्ह लेकर पर्यवेक्षक की देखरेख में निर्धारित मात्रा दर व मूल्यों पर खाद्यान्न वितरण किया जाता है।
गांव का ही अपराधिक किस्म का व्यक्ति मोहम्मद ताहिर पुत्र कुतुब अली व उसके परिवारीजन अपराधिक कृतियों के बल पर जबरिया राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान को चलाने के लिए कोटेदार से रुपयों की मांग कर रहा है। मना करने पर खाद्यान्न वितरण के समय अवरोध उत्पन्न करते हुए गांव के कुछ लोगों को बरगला कर फर्जी तरीके से कोटेदार के विरुद्ध फर्जी प्रार्थना पत्र देकर तंग तराश व प्रताड़ित कर रहा है। विपक्षी का पुत्र मोहम्मद अंसार जब से ग्राम प्रधान हुआ है तब से मोहम्मद ताहिर अपने अपराधिक कृतियों के बल पर गांव में आए दिन फितना, फसाद, लड़ाई झगड़ा आदि करवा रहा है। मोहम्मद ताहिर व उसके परिवार के सदस्यों से बहुत से ग्रामवासी प्रताड़ित हो रहे हैं। जबकि शासन द्वारा ग्राम प्रधान को वितरण कार्य में हस्तक्षेप करने व वितरण प्रमाण पत्र देने से रोक लगा दी गई है। विपक्षी आए दिन वितरण कार्य में अवरोध उत्पन्न करते हुए फर्जी प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार वह उसके परिवार को प्रताड़ित किर रहा है। मामले की निष्पक्ष जांच कराकर मोहम्मद ताहिर व ग्राम प्रधान मोहम्मद अंसार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए राशन दुकान के वितरण कार्य में अवरोध उत्पन्न करने से रोकते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। 
शिकायत करने वालों में सीताराम, ध्रुव वर्मा, सुभाष चंद्र, सालिकराम, जैनुलाअबदीन, इनायतुल्लाह, हाफिज अब्दुल कलाम, मोहम्मद जमील, मोहम्मद शफीक, गुलफाम, आबिद अली, मोहम्मद इसराइल, शहजाद, रहमतुल्ला सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने