औरैया // गोशाला धांदू में निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ को वित्तीय अनियमितताओं के साथ ही लापरवाही देखने को मिली। बीडीओ की रिपोर्ट पर डीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव को शनिवार देरशाम निलंबित कर दिया बिधूना ब्लॉक के गांव धांदू स्थित गोशाला में व्याप्त अनियमितता और गोवंशों को हरा चारा न मिलने की खबर को अमर उजाला ने 14 जून के अंक में प्रकाशित किया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए जिला विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी बिधूना से निरीक्षण कराया था जिसमें ग्राम पंचायत सचिव को दोषी पाया गया है जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्रा ने बताया कि खंड विकास अधिकारी बिधूना ने गोशाला का निरीक्षण ग्रामीणों की शिकायत पर किया था। उन्होंने आख्या में बताया कि पंचायत सचिव अरविंद कुमार ने गोशाला के संचालन में लापरवाही बरती है। वित्तीय अनियमितता भी सामने आई है। अधिकारियों के आदेश का पालन भी नहीं किया गया। इसके कारण उन्हें निलंबित किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने