*जेठ माह के अंतिम मंगलवार को यातयात प्रभारी ने शहर में किया प्रसाद वितरण
बहराइच। वैसे तो जेठ के मंगल का अपना ही विशेष महत्व है। ऐसे में कोई विशेष संयोग या योग बन जाए तो इन मंगलों का महत्व और बढ़ जाता है। राम भक्त हनुमान जी को, महादेव का रूद्र अवतार माना गया है। जिनकी कृपा मात्र से ही मनुष्य को जीवन के हर दुख-दर्द से मुक्ति मिल जाती है। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगलवार कहा जाता है।
बड़े मंगलवार में हनुमानजी की पूजा की जाती है और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। हनुमानजी भगवान शिव के रुद्र अवतार हैं और कलयुग के साक्षात देव। आज जेठ का आखिरी बड़ा मंगल है। ऐसे में आज यातायात प्रभारी अनिल तिवारी व यातायात पुलिस टीम शशिकांत कौल, दिनेश चौहान सहित यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर बड़ा मंगल के मौके पर प्रसाद का वितरण किया। बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दूसरे लॉकडाउन के बाद से फिलहाल धार्मिक स्थलों पर 5 लोगों को ही एक साथ जाने की अनुमति है। ऐसे में इस बार जेठ माह में बड़ा मंगल के मौके जगह जगह पंडाल तो नही लगाए गए लेकिन हनुमान भक्तों की भक्ति में कमी नहीं रही। यातायात पुलिस ने शहर के छावनी चौराहा, डिगिहा तिराहा, घण्टाघर व पीपल तिराहा सहित शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर बड़ा मंगल के मौके पर प्रसाद का वितरण किया।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know