पिछले दिनों फर्जी एसटीएफ बनकर महमूरगंज स्थित घर में लूट करने वालों का वायरल वीडियो पुलिस कमिश्नर को ट्वीट कर गिरफ्तारी कराने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर का एक और ट्वीट पुलिस महकमे में हड़कंप मचाए हुए है।


इस बार लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए वाराणसी के रईसजादों का छावनी स्थित एक होटल में शराब पार्टी करने का वायरल वीडियो सामने आया है। पूर्व आईपीएस ने पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों को यह वीडियो ट्वीट करके होटल संचालक और लचर पर्यवेक्षण पर कैंट थाने की भूमिका की भी जांच की मांग की है।पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने दावा किया है कि यह वीडियो दो जून 2021 की रात में होटल कंफर्ट इन, (कैंटोनमेंट) का है। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश सहित अन्य को भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि होटल कंफर्ट इन में तमाम अमीर घरों के युवाओं द्वारा कथित रूप से एक रेव पार्टी की गई। इसमें शराब, गांजा सहित अन्य बड़े मादक द्रव्यों का प्रयोग हुआ। उन्होंने शामिल युवाओं में कई लोगों के नाम भी उजागर किए हैं।पूर्व आईपीएस अमिताभ ने कहा कि ये तथ्य अत्यंत गंभीर हैं क्योंकि जब वाराणसी में संभवत अभी भी होटल, रेस्तरां आदि खोलने के आदेश नहीं हुए हैं तो यह होटल कैसे खुला, फिर यहां लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कैसे हुई और वह भी एक ऐसी पार्टी जिसमें कथित रूप से इस प्रकार शराब और मादक द्रव्य का प्रयोग किया गया। इस संबंध में कैंट एसीपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है। प्रकरण में जो भी दोषी मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने