पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित होगा कम्प्यूटर प्रशिक्षण

बहराइच 09 जून। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु आनलाइन संचालित की जा रही है। 
वर्ष 2021-22 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछडे वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ लेवल’ एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु सम्बन्धित जनपदों में आवेदन किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 10 जून 2021 से 17 जून 2021 तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ.प्र. की वेबसाइट बैकवर्डवेलफेयरयूपी डाट जीओवी डाट इन पर दिये गये लिंक एवं ओबीसीकम्प्यूटरट्रेनिंग डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डान इन से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिाा-निर्देा/समय सारिणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है। 
आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, 10वां तल, अशोक मार्ग लखनऊ/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन बहराइच में 25 जून 2021 सायं 05ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्डकापी उपलब्ध करायी जायेगी। संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा। 


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने