गोंडा-लगातार तीन दिनों से बारिश होने की वजह से इटियाथोक व उसके आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है , जल निकासी ना होने की वजह से इटियाथोक नर्क जैसा प्रतीत हो रहा है बरसात होने से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है मामला है गोंडा बलरामपुर मुख्य मार्ग पर स्थित एचडीएफसी बैंक के पास का जहां पर लगातार तीन दिनों से भारी भरकम बारिश होने की वजह से भारी जलभराव है,करीब 3 से 4 फीट तक जलभराव है जिससे लोगों को आने-जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए मंडल मंत्री अजय कुमार राठौर एवं भारतीय जनता पार्टी के कट्टर भाजपा नेता वैभव रस्तोगी ने इसकी शिकायत मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी व सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि राजेश सिंह से की उनके इन्हीं सूचना को तत्काल पाकर मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने तत्काल प्रभाव से रोड पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था करते हुए रोड पर पत्थर व रोड़ा डालने के आदेश दिए जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, और उनके साधन आसानी से निकल सके, वैभव रस्तोगी व अजय राठौर के अथक प्रयासों से यह कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो सका, उन्होंने मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी से रोड पर जल भरने वाले स्थान की मरम्मत ठीक ढंग से हो जिससे भविष्य में उस स्थान पर जलभराव की स्थिति न पैदा हो, जिससे राहगीरों को एवं स्थानीय लोगों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े इन्हीं मांगों को लेकर मेहनौन विधायक को पत्र लिखकर सूचना दी,उनके इन्हीं विचारों से खुश होकर मेंहनौन विधायक ने उनको ऐसे ही अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know