कुमकुम हत्याकांड का बसखारी पुलिस ने किया खुलासा
◼️मामूली सी बात पर किशोरी की बाबा व जेठानी ने कर दी हत्या
संवाददाता गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भिदुण गांव में कुमकुम की निर्मम हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
आपको बता देंगे 5 जून को 15 वर्षीय नाबालिग बालिका कुमकुम की निर्मम हत्या कर दी गई थी बसखारी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था घटना से पर्दाफाश करना पुलिस ने इस घटना को चुनौती मानकर अपराधी की धर पकड़ के लिए एक टीम बनाकर अभियान चलाया। इसी दौरान बसखारी पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले खेताऊ पुत्र स्वर्गीय मेडू व सोनमती पत्नी सेवाराम भिदूण डडि़यवां निवासी न्योरी टोल प्लाजा के पास खड़े बस का इंतजार कर रहे थे पुलिस ने वहां पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना में वांछित अभियुक्तों ने बताया कि वह खाना खाने जा रहे थे कि कुमकुमडी बकरी ने उनका खाना जूठा कर दिया जिससे वह नाराज होकर कुमकुम की पिटाई कर दी इस पिटाई से किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतका की मां द्वारा थाने पर दिए गए तहरीर में अपने ससुर व जेठानी और उसके दो बेटों को आरोपी बनाया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know